दक्षिण भारतीय व्यंजन में डोसा सांभर का का विशेष महत्व होता है। डोसा खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार होता है। चावल और उर्द दाल से बने इस ज़ायकेदार व्यंजन को कुछ स्टेपस में आप घर बनाना सीखें।

www.pratibha.live | Image : Instagram

सामग्री :

चावल, उर्द दाल, कालीमिर्च, हींग ,अदरक, हल्दी, राई, करी पत्ता , लहसुन , सांभर मसाला, इमली , नमक, ऑयल, सब्जियां , अरहर दाल, मूंगफली, टमाटर , जीरा नारियल , हरी मिर्च लाल मिर्च पाउडर, खड़ी मिर्च , नींबू ,धनिया पाउडर, गर्म मसाला।

www.pratibha.live | Image : Instagram

बनाने की विधि

डोसा बनाने के लिए सबसे पहले आपको दाल और चावल के सही अनुपान पता होना जरूरी है। सबसे पहले आप एक बर्तन ले और इसमें एक कप उरद दाल लें, अब आप इसमें तीन कप चावल ले आप नाप के लिए अपने अनुसार कुछ भी उसे कर सकते हैं। अब इन्हे भिगो कर 5 से 6 घंटे के करीब छोड़ दे।

www.pratibha.live | Image : Instagram

इसके बाद आप इन्हे मिक्सर में पीस कर घोल तैयार कर ले। घोल तैयार हो जाने पर आप इन्हे लगभग 5 घंटे के लिए छोड़ दे , ऐसा करने से आपको डोसा बनाने के लिए बेकिंग सोडा या ईनो की जरूरत नहीं पड़ेगी।

www.pratibha.live | Image : Instagram

अब आप डोसा का मसाला तैयार करे आलू को भून कर करी पत्ता, राई ,हरी मटर, मिर्च लालमिर्च, मसाला और अमचूर पाउडर नमक डालकर कर भून लें ।

www.pratibha.live | Image : Instagram

अब आप सांभर बनाए। सांभर दक्षिण भारतीय व्यंजन में सबसे अधिक लोकप्रिय डिश है। इसमें अरहर की दाल के साथ सभी सब्जियों को पका ले। इसके बाद पैन में ऑयल ले अब इसमें सांभर मसाला , गर्म मसाला, नमक, राई, हरी मिर्च, लाल मिर्च, इमली का पानी, धनियां पाउडर, जीरा पाउडर,काली मिर्च और ड्रम स्टिक आदि डाले।

www.pratibha.live | Image : Instagram

जब पैन में मसाले अच्छे से भून जाए पकी हुई दाल सब्जी को इसमें मिलाए अब आपका सांभर एक दम तैयार हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

चटनी आप अपने पसंद से मुंगफली , नारियल, टमाटर ,धनिया किसी की भी बना सकती हैं यह डोसा का स्वाद बेहद खास बना देती हैं।

www.pratibha.live | Image : Instagram

अब आप अपने रखे हुए घोल को ले इसमें स्वादानुसार थोड़ा नमक डाले और इसे अच्छे से मिलाएं। साथ ही आप एक गैस पर पैन गर्म करे।

www.pratibha.live | Image : Instagram

अब आप गर्म पैन पर घोल के डाले और फैलाए एक और सेक जाने पर आप इसे पलट ले और आलू का मसाला लगाए साथ ही आप तेज आंच पर सेकते रहे अब आपका करारा डोसा तैयार है आप इसे सांभर चटनी के साथ सर्व करे।

www.pratibha.live | Image : Instagram
Read More