आज हम आपके लिए लेकर आए है बेहद खास मैनी क्योर स्टाइल जिससे आप झटपट ही अपने नााखून को खूुबसूरत बना सकते हैं।
मेनीक्योर जाने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर मेनीक्योर क्या होता है वास्तविकता में इसका क्या उपयोग है।
हाथों को खूबसूरत दिखाने की या खूबसूरत बनाने की विधि मेनीक्योर् कहलाती है इसके अंतर्गत हम अपने हाथों को सौंदर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल से खूबसूरत बनाते हैं।
आज हम आपको फ्रेंच मेनीक्योर करने की स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल इन दिनों बेहद अधिक किया जाता है इसके कई स्टेप है जो इस प्रकार है :=
गुनगुने पानी का उपयोग
इस विधि में आप अपने नाखूनों को या कलाई तक अपने हाथों को गुनगुने पानी में थोड़ी देर भिगो कर रखें आप चाहे तो इस पानी में थोड़ा सा लिक्विड सोप या साल्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
बेस कोट
इस विधि में आपको अपने टेढ़े मेढ़े नाखूनों को सेट करना है या जो नाखून छोटे बड़े हैं उन्हें एक बराबर करना है आमतौर पर इस विधि में हम अपने नाखूनों को बराबर कट करने का कार्य करते हैं।
यूज़ ऑफ एमरी बोर्ड
एमरी बोर्ड का प्रयोग नाखूनों को मनचाहा आकार देने के लिए किया जाता है इसका एक ही सिरा पतला और दूसरा चौड़ा होता है पतले सिरे से नाखून के पीछे की तरफ और चौड़े सिरे से आगे की तरफ घिसकर आकार दिया जाता है।
क्यूटिकल नाइफ
इंनके इस्तेमाल से नाखूनों को सेट करने का या उन्हें पीछे धकेलने का कार्य किया जाता है।
क्यूटिकल निपर
इनका महत्व नाखूनों को सही रूप में सेट करने के साथ-साथ यदि आप अपने मनचाहे नाखून को अपनी उंगलियों पर लगाना चाहते हैं तो भी सेट करने के लिए इस निपर की आवश्यकता पड़ती है।
इसके बाद आप चाहे तो रोज वॉटर में अपने हाथों को डीप करके इन्हें थोड़ी देर रहने दे इसके बाद एक अच्छे से नेल पेंट को उंगलियों पर लगाए।
ओवरटॉप नेल पॉलिश
इस प्रक्रिया में आपको अपनी मनचाही नेल पॉलिश लगाने के बाद उसे पर टाइप कोर्ट लगाना है जिससे की नेल पॉलिश में शाइन और अधिक बढ़ जाए इसके बाद आप अपने हाथों में मनचाहा मॉइश्चराइजर लगे जो भी आपकी स्किन को सूट करता है और आपके हाथ मैनीक्योर करके एकदम रेडी है।