वेट लॉस करना हो या स्वाद को बढ़ाना सिरका वाली मिर्च आपके लिए परफेक्ट हैं। यह लाल मिर्च के प्रयोग से बेहतर है। आज ही अपने घर में बनाए सिरका मिर्च आसान सी टिप्स से।
हरी मिर्च
नमक
हल्दी
राई
सिरका
कांच का जार
सबसे पहले आप मिर्च को अच्छे से धो के पोंछ ले। ताकि उसमें जरा भी पानी न रह जाए। अब आप मिर्च को अपने पसंद के अनुसार काट ले। चाहे तो लंबे आकार में काट लें या फिर गोल आकार में जैसे सब्जियों में डालने के लिए काटते हैं।
अब आप इन मिर्च को कांच के जार में डाले। साथ ही इसमें भूनी हुई राई , हल्दी , नमक और सिरका डाले अब इसे अच्छे से मिला दे। आपका सिरका मिर्च बन के एक दम तैयार है।