Entertainment - Article

img
Entertainment

तारक मेहता शो की घटती लोकप्रियता के पीछे ये है बड़ी वजहें

मिनी इंडिया कहे जाने वाले सब टीवी के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने घर घर में अपनी जगह बनाई है। लोग जेठालाल और बबिता जी दीवाने हैं ऐसे में शो की टीआरपी घटना एक चिंता का विषय हैं। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरूआत: 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरूआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी। तारक मेहता गुजरात के सुप्रसिद्ध लेखक है जिन्हें उल्टा चश्मा नामक एक हास्य लेख लिखा। जिसके आधार पर सीरियल का नाम तारक मेहता पड़ा।  

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज: 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी शानदार सफलता और मेहनत के दम पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। जुलाई 2022 में शो ने अपने 14 साल पूरे किए हैं। 

शो की खास बातें:

शो के प्रोड्यूसर आतिश मोदी , इस शो को नई ऊंचाई पर ले गए,  गोकुल धाम को सोसाइटी में होने वाली खट्टी मीठी नोक झोंक, जेठालाल का बबिता जी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर जो की मर्यादा में रहते हुए बहुत हास्यस्यप्रद हैं। अय्यर का चिड़ना, पोपटलाल की कंजूसी तो कभी शादी समस्या, बाबू जी से डांट खाता जेठा, भिड़े साहब की जेठा से तू तू मैं मैं, बाबरी बागा का प्यार तो नटू काका की अंग्रेजी यह सब मिला जुला कर गोकुलधाम में हास्य का ऐसा पिटारा बन गया है जिसे लोग देखना जरूर पसंद करते हैं। 

पारिवारिक शो: 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की सबसे बड़ी खास बात यह है की यह एक पारिवारिक शो है। आज के फूहड़ दौर में ऐसा डेली सोप जो जो साफ सुथरा हो और सभी बच्चे से लेकर बूढ़े तक देख सकते है। 

गिरती लोकप्रियता के पीछे ये है प्रमुख कारण: 

इतना बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेने के बाद भी अचानक ऐसा क्या हुआ को शो की उपलब्धि खत्म होने लगीं। इसके मिले जुले तो कई कारण है पर हाल में हुई कुछ गलतियां शो के लिए गलत फैसला साबित हुई हैं, जो निम्न है 

तारक मेहता का शो को छोड़ना

तारक मेहता जो की शो के सूत्र धार भी है उनका अचानक से शो को छोड़ के चले जाना, शो के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित हुई उनके किरदार से हम यूं जुड़ चुके है की उनके बिना शो की कल्पना अधूरी हैं। तारक मेहता का किरदार प्रसिद्ध कवि शैलेष लोढ़ा निभा रहे थे , अब उनके इस किरदार को सचिन श्राफ निभा रहे है जिनसे जनता खुद को कनेक्ट नहीं कर पा और शैलेष के वापसी की मांग कर रही हैं। 

दया का कोई विकल्प नहीं

जैसा की आप सभी जानते है दया का रोल निभाने वाली दिशा वखानी शो को कई साल पहले ही छोड़ चुकी है, जबकि आज तक न ही उनकी वापसी हुई न ही कोई नई दया मिली शो के लिए।  

बावरी की अनुपस्थिति 

शो में बावरी और बागा की लव स्टोरी लोग को बहुत पसंद थी। बावरी का जेठा की दुकान पर आना, तो कभी जेठा को परेशान करना , यह सब छोटी मोटी बातें अब शो में नहीं रही जो पब्लिक को हसाती थीं। 

तप्पू सेना से गायब तप्पू  

तप्पू का किरदार पहले भी बदला जा चुका हैं। बचपन से तप्पू का किरदार करने वाले भव्या गांधी ने कुछ साल पहले शो को छोड़ दिया किन्ही निजी कारणों से। बाद में शो में नए तप्पू की एंट्री हुई जिसे अपनाने में पब्लिक को वक्त लगा। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से यह सुनने में आ रहा है की तप्पू यानी राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है हालाकि अभी शो की टीम ने इसकी पुष्टि नही की हैं। 

अंजली हुई शो से बाहर 

शो के पहले एपिसोड से जुड़ी हुई अंजली मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो को अलविदा कर दिया। आज भी यह पब्लिक की पहली पसंद हैं बाद में आई सुनैना फौजदार ने अंजली के किरदार को अच्छे से निभाया पर पर नेहा मेहता की कमी जरूर खलती हैं। 

नट्टू काका का पंचतत्व में विलीन होना 

तारक मेहता शो में उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी जब यह ज्ञात हुआ शो ने नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं रहें। शो के प्रोड्यूसर आतिश मोदी ने नए नट्टू काका को रिप्लेस किया पर कही से भी न वह हमारे दिलों में जगह बना पाए न आखों पर छा पाएं। 

सोढ़ी की रिप्लेसमेंट 

शो में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह सोढी ने शो को छोड़ दिया। शो को छोड़ने की वजह नेहा मेहता की तरह सोढ़ी ने भी पेमेंट अटकी रहने की बताई है अब इस बात में क्या सच्चाई है नहीं जानते पर नए सोढ़ी ने आज भी पुराने सोढ़ी की कमी को पूरा न किया हैं। नए सोढ़ी के किरदार में बलविंदर सिंह का प्रयास काफी अच्छा हैं। 

सुंदर की कमी 

जेठालाल का एक लौता साला सुंदर हैं। सुंदर और जेठालाल के बीच की केमेस्ट्री पब्लिक बहुत मिस कर रही हैं। जब भी सुंदर जेठालाल की जिंदगी में आता है केवल मुसीबतें ही लेकर आता हैं लेकिन दया और जेठालाल के कम होने से सुंदर का किरदार भी काफी कम हो गया हैं। सुंदर का किरदार दया के रियल लाइफ ममेरे भाई मयूर वखानी निभाते है।

अन्य बदलाव  

शो में अन्य ऐसे कई परिवर्तन आए जिन्होंने शो की लोकप्रियता को कम कर दिया, जैसे पुराने डॉक्टर हाथी की डेथ हो जाना। सुनीता सब्जी वाली है शो से गायब , सोनू का किरदार बार बार बदलना, जेठालाल का शो में कम दिखना, रीता रिपोर्टर का कम रोल, रोशन सोढ़ी यानी मिसेज सोढ़ी का कम दिखना। ये कई ऐसे छोटे मोटे कारण हुए जो शो को कमजोर कर रहे हैं।

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor