Religion - Article

img
Religion

पितृ पक्ष में किन बातों का रखे ध्यान वरना हो जायेंगे पितर नाराज

 भादप्रद कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन माह के प्रतिपदा तक के दिन पितृ पक्ष कहे जाते हैं। पितृ पक्ष में आप अपने पितरों को प्रसन्न कर अपना घर खुशियों से भर सकते हैं। इन दिनों में इन्हे तर्पण, जल ,भोजन आदि अवश्य देना चाहिए।

ऐसा माना जाता है की इन खास दिनों में पितरों को जल देने से , ब्राह्मण भोज करवाने से , दान करने से आपके पितर बहुत प्रसन्न होते हैं। इन दिनों में पितर यमलोक से धरती पर आते है और ये १५ दिन वह अपने परिवार मध्य रहते हैं। बेशक हम उन्हें देख नहीं पाते पर इनकी उपस्थिति को इनकी कृपा से महसूस अवश्य कर सके हैं।  

पितृ पक्ष में किन बातों का रखे ध्यान : 

पितृ पक्ष में अपने पितरों को प्रसन्न करने के लालच में आप कुछ ऐसा न कर बैठे जिससे यह खुश होने की बजाए और अधिक क्रोधित हो जाए और आशीर्वाद की जगह श्राप मिल जाए। रखे कुछ बातों का खास ध्यान : 

  • पितृ पक्ष के दौरान आप मसूर , अलसी , कुर्थी या मदार आदि का कदापि प्रयोग न करे। 
  • पितृ पक्ष में घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दे और हो सके तो घर में गंगाजल छिड़के। 
  • पितृ पक्ष में तामसिक भोजन और मांस अंडे आदि का भूल कर भी प्रयोग न करे।
  • पितृ पक्ष में नशीले पदार्थों के सेवन पर रोक है इसलिए ऐसी गलती नही करे।
  • पितृ पक्ष में शरीर पर तेल , साबुन , इत्र आदि का प्रयोग वर्जित माना गया हैं। 
  • पितृ पक्ष में हो सके तो दाढ़ी मूछ और बाल न कटवाए। 
  • पितृ पक्ष में आलू , मूली , अरबी आदि कंद वाली सब्जियों का प्रयोग न करे न ही स्वयं खाए न ब्राह्मणों को खिलाए। 
  • पितृ पक्ष में चने की दाल, चने का सत्तू मसूर की दाल कभी न खाएं। 
  • पितृ पक्ष पक्ष में शारीरिक और मानसिक रूप से पवित्रता बनाए रखें।

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor