Religion - Article

img
Religion

इन आसान से तरीकों से चमकाएं मूर्तियों और पूजन के बर्तनों को

हमारे देश को धर्म और संस्कृति का देश कहा जाता है। धार्मिक उत्सव, पूजा पाठ आदि का विशेष प्रावधान हैं। ऐसे में मंदिर की साफ सफाई के बाद अगर किसी दूसरे विषय की बारी आती है तो वो है पूजन के बर्तन और धातु की मूर्तियों को चमकाने की बारी।

हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार मूर्तिया और पूजन में बर्तन का इस्तेमाल करते है। कोई सोने का तो कोई चांदी का कोई धातु के बर्तन का इस्तेमाल करता हैं। ऐसे में आपको हर जानकारी होनी बेहद जरूरी है की हम इन बर्तनों को चमकाएं कैसे, आइए जानते है : 

नमक नींबू का इस्तेमाल 

नमक और नींबू के इस्तेमाल से आप पीतल की मूर्तियों और पीतल के  बर्तनों को चमका सकते हैं। इस दो चीजों के इस्तेमाल आप यह काम बेहद आसानी से कर सकते हैं।

एक कटोरी मे एक नींबू को अच्छे से निचोड़ लें अब इसमें साधारण नमक ले और इसे अच्छे से मिलाएं। अब आप इसमें थोड़ा पानी डालें और स्रेबर की मदद से इसे मूर्तियों और बर्तनों पर लगाए और अच्छे से मले दस मिनट में ही आपको रिजल्ट मिल जायेगा और आपकी मूर्ति और बर्तन चमक जायेगें। 

इमली का पानी 

आपको एक कटोरी में गुनगुना पानी लेना है। इसमें आप इमली को डाल दे। अब इसे दस मिनट से लेकर पंद्रह मिनट तक के लिए भिन्ने को छोड़ दे जब यह अच्छे से भिन जाए तो इसमें मूर्ति को डाल दे आपकी मूर्ति एक दम चमक जाएगी। 

बचे हुए पानी को फेंके नहीं इसी पानी का इस्तेमाल करके आप पीतल के पूजा बर्तन को भी धूल ले आपके मंदिर की शोभा बढ़ जाएगी। 

टमाटर का रस 

जैसा की अब तक आप समझ ही गए है मूर्ति या पूजा बर्तन को चमकाने के लिए आपको खट्टी चीजें चाहिए। आप इनके मदद से चमक आसानी से ला सकते हैं। 

हा यदि आपकी मूर्ति पर ज्यादा दांग धब्बे है तो टमाटर का असर कम पड़ेगा यदि आप डेली बेसिस पर साफ सफाई की शौकीन है यह आपके लिए बहुत उपयोगी हैं।

एक कटोरी टमाटर का रस ले अब इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाए अब इसे मूर्ति और बर्तनों पर लगाए दस मिनट बाद धूल ले आपको अच्छा असर मिलेगा। 

बेकिंग सोडा और सिरका  

बेकिंग सोडा और सिरका कमाल का असर दिखाएगा। थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा और सिरका एक कटोरी में ले और इसे मूर्तियों पर अच्छे से लगाए। कड़े से कड़े निशान भी इसकी मदद से  चुटकी में निकल जायेगें।

पीताम्बरी बार 

पीताम्बरी एक पाउडर के रूप में आता हैं, इसे आप अपनी मूर्तियों का कालापन जड़ से दूर किया जा सकता है। आप इसकी मदद से मूर्ति और पूजन बर्तन आप दोनो को चमका सकते हैं।

 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor