बॉलीवुड की महान अदाकारा, सुप्रसिद्ध डांसर नोरा फतेही को आज फिल्म इंड्रस्टी में कौन नही जानता हैं। हाए गर्मी…. सांग से बॉलीवुड का टेंपरेचर बढ़ाने वाली नोरा फतेही की सुंदरता का कोई जवाब नहीं हैं।
नोरा फतेही इस्लामिक अरबी-मोरक्कन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जिसकी जड़ें भारत में हैं। नोरा के माता पिता के विषय में कुछ जानकारी नहीं हैं। नोरा का एक छोटा भाई है जिसका नाम उमर हैं।नोरा को बचपन से डांसिंग और एक्टिंग का बड़ा शौक था। वह अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गई और यहां आकर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में नोरा कामयाब रही।
6 फरवरी 1992
टोरंटो , ओंटारियो कनाडा
टोरंटो के वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडरी स्कूल से
सिंगर, डांसर , एक्ट्रेस ।
इस्लाम
कैनेडियन
यात्रा करना।
बेली डांस के लिए
रोर ( Roar) सुंदरवन के टाइगर्स 2014
बिग बॉस सीजन 9
लेडीज स्पेशल 2018
मनोहरी ( Bahubali 1)
अंगद, वरिंदर, प्रिंस नरूला।
नोरा फतेही अपने लव रिलेशनशिप को लेकर हमेसा से ही सुर्खियों में रही हैं। लंबे समय तक भारतीय मूल में अभिनेता अंगद को नोरा डेट की लेकिन शादी के पहले मां बनने के कारण नोरा ने अंगद से ब्रेकअप कर लिया।
हाल ही नोरा को उनके नए बॉयफ्रेंड बरिंदर के साथ देखा गया। इससे पहले प्रिंस नरूला के साथ भी यह रिलेशनशिप में रह चुकी है।
बाहुबली फिल्म के आइटम सांग मनोहरी में प्रभास के साथ नोरा ने अपना जलवा बिखेरा। जिसके बाद नोरा ने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा वह निरंतर अपने करियर में आगे बढ़ते चली गई।
नोरा ने बॉलीवुड में बाहुबली, सत्यमेव जयते, स्ट्रीट डांसर, रोर, स्त्री, भारत के अलावा कई साउथ फिल्मों में भी काम किया हैं।
मुकाबला - स्ट्रीट डांसर
ओ साकी साकी - बटला हाउस
हाए गर्मी - स्ट्रीट डांसर
कमरिया - स्त्री
सिप सिप - स्ट्रीट डांसर
हाए गर्मी…. सांग से बॉलीवुड का टेंपरेचर बढ़ाने वाली नोरा फतेही की सुंदरता का कोई जवाब नहीं हैं।
bbbbbbbbbbb
dddddddddddddd
fffffffffffff
hhhhhhhhhhhhhh
jjjjjjjjjjjjjjjjj