Fashion And Beauty - Article

img
Fashion And Beauty

Summer Make-up Tips मेकअप के टिप्स एंड सही ट्रिक्स जानें गर्मी के लिए

गर्मी का मौसम आते ही महिलाओं में सबसे बड़ी चुनौती मेकअप को लेकर ही होती हैं । कभी चिपचिपी सी गर्मी में मेकअप का बहना तो कभी मेकअप का अच्छे से फिक्स ना होना, लेकिन अगर आप मेकअप करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें तो आपका मेकअप भी आपको बहुत अच्छा लुक देगा और आप आत्मविश्ववास से भरी हुई नजर आएंगी।

अक्सर महिलाओं में देखा गया है वह सेलिब्रिटीज या अन्य महिलाओं को देखकर खुद से ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं ,पर उन्हें यह समझने की जरूरत है को मेकअप करने से पहले भी कुछ प्रक्रियाएं हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी हैं। 

मेकअप से पहले के स्टेप्स (Some Tips before Makeup) 

जिस तरह मां अपने बच्चे का ख्याल करती हैं उसी तरह हमें अपने चेहरे का भी ख्याल करना चाहिए। आइए समझते हैं कैसे -

 चेहरे को साफ करें

सबसे जरूरी है आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। आप इसलिए अच्छे फेसवॉश का प्रयोग कर सकती हैं। ध्यान रखे ऐसे ही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करे जो अपनी स्किन के हिसाब से उपयुक्त हों। अगर आपके पास फेस वॉश न हो तो आप कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकती है , कच्छा दूध एक अच्छा विकल्प होता है क्लीनिंग के लिए। 

बर्फ को चेहरे पर लगाएं

बर्फ से चेहरे को सिकाई भी की जाती हैं। आप बर्फ को चेहरे पर घूमते हुए अच्छे से मले ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन टाइट और फ्रेश हो जायेगी। बर्फ के इस्तेमाल से चेहरे की डेड स्किन भी निकल जाती हैं। 

आइस क्यूब के प्रयोग से आखों के नीचे से काले घेरे भी कम होते हैं। साथ ही आप तरो ताज़ा महसूस करेंगी। ये लंबे समय के लिए मेकअप फिक्स करने में मदद करता हैं। 

होंठो को स्क्रब करें 

होंठो चेहरे की खूबसूरती बड़ाने में सबसे अधिक जरुरी है। ये आपके फेस के सेंटर को कवर करता है अगर आपका लिप्स का मेकअप खराब हुआ या होंठ अच्छे न दिखे तो चेहरे का पूरा मेकअप खराब हो जायेगा। 

आप अपने होंठ पे अच्छी सी क्रीम लगाकर मसाज दे इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता हैं, आप अपने होंठो पर टूथ पेस्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं यह भी होंठो की सफाई में बहुत काम आता हैं।देसी नुस्खे की बात की जाए तो आप अच्छे लिप्स को पिंक और सुंदर बनाने के लिए शहद में चीनी मिलाकर लगाएं। 

मॉइश्चराइजर का प्रयोग 

चेहरे पर मेकअप करने से पहले ये एक खास स्टेप है । चेहरे ,गले , हाथ यहां तक कि पैरों पर भी अच्छे से मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। ये आपकी स्किन को हेल्थी रखने के साथ ही साथ अच्छे सॉफ्टनेस देता है जिससे मेकअप अच्छे से फिक्स होता हैं।

मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल के लिए इस बात का ध्यान जरूर दे आपकी स्किन कैसी है अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ही करें। 

मेकअप के सही स्टेप्स (Right Steps of Makeup) 

चेहरे को मेकअप के लिए तैयार कर लेने के बाद सही स्टेप्स समझे मेकअप को करने के -

A ऑयल फ्री क्लींजिंग 

सबसे पहले चेहरे को ऑयल फ्री क्लींजिंग दे। इससे आपके चेहरे से ऑयल जाता है, क्योंकि चेहरे पर ऑयल की थोड़ी भी मात्रा रह गई तो मेकअप अच्छे से फिक्स नही होगा। 

गर्मी में पसीने के समस्या मेकअप के बिगड़ जाने का सबसे ज्यादा खतरा होता हैं। इसलिए आप हो सके तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करे यह अच्छा विकल्प है ऑयल हटाने का। आप इसके आलावा बेसन , राइस पाउडर , नीम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

B आइस क्यूब का प्रयोग

यह बहुत ही जरुरी प्रक्रिया है इसमें आपके फेस पे बर्फ को हल्के हाथों से लगाया जाता हैं, इससे स्किन ग्लो करती है और चेहरे की स्वीलिंग जाती हैं। यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है जिससे मेकअप लंबे समय तक टिकता हैं। 

C टोनिंग 

टोनिंग से चेहरे के असुधियां दूर होती हैं। कील मुंहासे और चेहरे के ब्लैक हेड्स को भी हटाने का काम करता हैं। टोनर के इस्तेमाल से स्किन पोर्स भी भरते है जो मेकअप के समय सही से बैठते हैं।

टोनर का सही चुनाव जानना भी अति आवश्यक है 

1 आपकी स्किन है वैसा ही टोनर उसे करे। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अमरूद के अर्क का इस्तेमाल करें। 

2 अगर आपकी स्किन रूखी है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे।

3 सैलिसीलिक एसिड युक्त टोनर का भी इस्तेमाल सही विकल्प है इससे आपको स्किन से गंदगी निकालने में मदद मिलती हैं।

D प्राइमर 

प्राइमर का इस्तेमाल हमेशा फाउंडेशन से पहले किया जाता हैं। प्राइमर जेल , क्रीम, स्प्रे तीनों रूपों में आती है इसलिए आप इसे किसी भी रूप में इस्तेमाल में ला सकती हैं। प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहता हैं। 

E सनक्रीन लोशन

अगर आपको गर्मी के दिनों में बाहर जाना है तो मेकअप से। पहले सनक्रिन लोशन का प्रयोग जरूर करें यह आपके चेहरे को अल्ट्रा वायलेट रेज से बचाता हैं। साथ ही आपकी स्किन को धूप में काला पड़ने से भी रोकता हैं। 

SPf 15 इसका सबसे अच्छा विकल्प हैं।

F मॉइश्चराइजर 

मॉइश्चराइजर स्किन की सॉफ्टनेस के लिए होता हैं। कई बार हम इस वजह से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नही करते है की इससे चेहरे पर चिपचिपाहट होगी जबकि ऐसा नहीं हैं अब ऐसे मॉइश्चराइजर भी उपल्ब्ध है जो आपकी स्किन को गर्मी में भी चिपचिपेपन से बचाते हैं। 

G फाउंडेशन 

फाउंडेशन का प्रयोग हमेशा ही प्राइमर के बाद किया जाता हैं। फाउंडेशन हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही ले। अपने हाथ के उल्टे तरह अपनी स्किन से लाइट कलर फाउंडेशन लगाए फिर अपनी स्किन के क्लर का फाउंडेशन लगाए और तीसरा अपनी स्किन से डार्क फाउंडेशन का चयन करे अब तीनों को हाथ पे लगने के बाद देखे जो आपकी स्किन टोन से सबसे अधिक मैच करे उस फाउंडेशन को ही चुनें। 

H कंसीलर

कंसीलर का प्रयोग चेहरे के मार्क दाग धब्बे को ढकने के लिए किया जाता हैं। इसको चेहरे पर वही लगाए जहा की स्किन को ढकना है और अच्छे से फिक्स करना है जैसे नाक के पास का एरिया, आखों के नीचे के हिस्सा, लिप्स के पास का एरिया और फोर हेड एरिया। 

I कॉम्पैक्ट एंड ब्लश 

कॉम्पैक्ट हो सके तो ड्राई यूज में लाए गर्मी के दिनों में सही रहता है और इसका इस्तेमाल भी कम मात्रा में करे यह चेहरे को मेकअप को एक बराबर करने के काम में आता हैं साथ ही ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है जो चिकबोन्स एरिया को हाईलाइट करने मेकअप को अच्छे से उभारने का काम करता हैं। ऐसे में बेहतर होगा आप हाथ की जगह स्पोंज का इस्तेमाल करे इन्हे चेहरे पर मिलाने के लिएं। 

J लाइनर मस्करा काजल का यूज

चेहरे के मेकअप में आपको भूलना नहीं है की आखों को भी अट्रैक्टिव दिखना बहुत जरूरी है इसलिए आप आंखो को अच्छे से सुंदर बनाएं पर हो सके तो तीनों में से एक ही इस्तेमाल करें यह गर्मी में ध्यान रखने के लिए जरूरी बात है, आप अच्छे से लाइनर लगाए ये चेहरे को निखार देते हैं। आज कल मार्केट वॉटरप्रूफ लाइनर मस्करा काजल उपलब्ध हैं। ग्रीन , व्हाइट ब्लैक, मड ब्लैक, ब्राउन , ब्लू कई तरह के लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

K लिस्पटिक विथ लाइनर

चेहरे में चार चांद लगाने के लिए लिपस्टिक का सही चुनाव बहुत मायने रखता हैं । पहले तो ध्यान रखें कि गर्मी के दिनों मे आपका मेकअप लाइट हैं तो लिपस्टिक भी लाइट ही चुनें। 

 1 लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर क्रीम या जेल कोई जरूर लगाए।

2  मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

3 लिपस्टिक लगाने से पहले होंठ पे क्रीम लगाएं।

4 अगर आप चाहते हो लिपस्टिक लंबे समय तक रहे तो लिप्सटिक से पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें ने होंठो पर। 

5 लिपस्टिक लगाने के बाद लाइनर का प्रयोग जरूर करें यह होंठो को अच्छा शेप देता है। 

L फिनिशिंग स्प्रे

फिनिशिंग स्प्रे का इस्तेमाल चेहरे के मेकअप को फिक्स करने के लिए होता हैं जब आपका पूरा मेकअप हो जाए तो इस स्प्रे को चेहरे पर जरूर यूज करें। 

M हैरस्टाइल 

चेहरे की खुबसूरती इस बात पर भी टिकी होती है की आपकी हेयर स्टाइल कैसी है इसलिए मेकअप के साथ ही साथ इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि चेहरे को सूट करे ऐसे हेयर स्टाइल का प्रयोग करें।

ध्यान रखने योग्य बातें

1 वेट टिश्यू पेपर्स को हमेशा साथ रखें और जब भी आपको लगे की चेहरे पे पसीना है इसका इस्तेमाल करे ये मेकअप को बचा के अतिरिक्त पसीना निकाल देता हैं। 

2 मेकअप करते समय कभी हड़बड़ाएं नहीं वरना सुंदर दिखने की चाहत में आप और बदसूरत लग सकती हैं। 

3 मेकअप का चुनाव हमेशा अपनी स्किन के रंग को ध्यान में रख कर ही करें। 

4 मेकअप करने के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड्स का ही किट उसे करे ताकि आपकी स्किन को  हार्म न पहुंचे। 

5 मेकअप का चुनाव इस बात को रखकर करे की आपको मेकअप दिन में बाहर जाने के लिए करवाना है या रात में। 

6अंतिम और विशेष बात मेकअप आप किस ऑकेशन के लिए करवा रही यह समझना और जानना बहुत जरूरी हैं।

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor